अनूपपुर,देशबन्धु. शिक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को 5वीं एवं 8वीं की परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। दोनों कक्षाओं की परीक्षा में जिले में 21553 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमे कक्षा पांचवी में 10290 में से 10147 उत्तीर्ण हुए जिसका 98.61 प्रतिशत, कक्षा आठवीं में 11347 में से 10981 उत्तीर्ण हुए जिसका 96.77 प्रतिशत परिणाम रहा है। वहीं प्रदेश में जिले को कक्षा 5 में तीसरा व कक्षा 8 में छठा स्थान रहा हैं।
जिला शिक्षा केंद्र प्रभारी ने बताया कि अनूपपुर जिले का परिणाम अच्छास रहा हैं। जिले में कक्षा 5 वीं में 10920 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 10147 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसका98.61 प्रतिशत, कक्षा 8 वीं में 11347 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 10881 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जिसका 96.77 प्रतिशत परिणाम रहा है।
विकासखंड अनूपपुर का परिणाम कक्षा 5 में 1989 में उत्तीर्ण 1981 कुल 99.6 प्रतिषत, जैतहरी में 3044 में से उत्तीर्ण 2946 कुल 96.78 प्रतिषत, कोतमा में 1677 में से उत्तीर्ण 1653 कुल 98.57 प्रतिषत व पुष्पराजगढ़ में 3580 में से उत्तीर्ण 3567 कुल 99.64 प्रतिषत परिणाम रहा।
इसी प्रकार कक्षा 8 में विकासखंड अनूपपुर में 2206 में से उत्तीर्ण 2133 कुल 95.69 प्रतिषत, जैतहरी में 3376 में से उत्तीर्ण 3210 कुल 95.08 प्रतिषत, कोतमा में 1943 में से उत्तीर्ण 1880 कुल 96.76 प्रतिषत एवं पुष्पराजगढ़ में 3822 में से उत्तीर्ण 3758 कुल 98.93 प्रतिषत परिणाम रहा।
परीक्षा परिणाम पर कलेक्टर हर्षल पंचोली व जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ट शर्मा ने सभी सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है। उन्होंपने शिक्षक, डीपीसी एवं जिले के परीक्षा प्रभारी संतोष तिवारी सहित समस्त अमले को बधाई दी है।