जबलपुर,देशबन्धु. प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाकोशल कॉलेज को आधुनिकतम उपकरणों से लेंस 40 कम्प्यूटर की मिलेगी लैब
”नेत्रहीन विद्यार्थियों को स्किल्ड किया जायेगा जिससें उन्हें प्लेसमेंट मिल सकें“ प्रो.अरुण शुक्ल
दिव्यांग प्रकोष्ठ, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाकोशल कॉलेज, जबलपुर एवं हेल्प द ब्लाइंड फाउंडेषन ट्रस्ट (कोशाम्ब मल्टी ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड) के मध्य आज एमओयू पर हस्ताक्षर कर, एमओयू किया गया। जिसमें शिक्षण प्रशिक्षण के माध्यम से नेत्रहीन विद्यार्थियों के सशक्तिकरण के प्रयास हेल्प द ब्लाइंड फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा कराया जायेगा।
एमओयू महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य डॉ. अलकेश चतुर्वेदी, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. अरुण शुक्ल, डॉ. शिवेन्द्र परिहार एवं हेल्प द ब्लाइंड फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से श्री राधाकृष्णन, डॉ. नटराज शंकरन, श्री धीरज पटेल कम्प्यूटर ट्रेनर द्वारा हस्ताक्षर किये गये। इस एमओयू के अंतर्गत नेत्रहीन विद्यार्थियों के लिए 40 आधुनिक कम्प्यूटर की लैब से 2 वर्ष का एडंवास कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें 30-30 विद्यार्थियों के बैंच बनाये जायेगें। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ट्रस्ट की ओर फैलोशिप एवं लैपटाप दिया जायेगा।
प्रो. अरुण शुक्ल, प्रभारी दिव्यांग प्रकोष्ठ ने बताया कि एमओयू के अंतर्गत हेल्प द ब्लाइंड फाउंडेशन ट्रस्ट (कोशाम्ब मल्टी ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड) द्वारा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, षासकीय महाकोशल कॉलेज को आधुनिकतम उपकरणों से लेंस 40 कम्प्यूटर की लैब मिलेगी। प्रशिक्षण के माध्यम से नेत्रहीन विद्यार्थियों को स्किल्ड किया जायेगा जिससें उन्हें प्लेसमेंट मिल सकें। नेत्रहीन विद्यार्थियों को पर्सनालिटी डेवलमेंट,इंग्लिश स्पोकन, मोमलिटी, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, प्राइवेट कंपनियों में प्लेसमेंट दिया गया।
इस अवसर पर दिव्यांग प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. महेन्द्र कुमार कुशवाहा, डॉ. शैलेन्द्र भवदिया उपस्थित रहें।