जबलपुर. भेड़ाघाट थानांतर्गत घुघरा फॉल में होली खेलने के बाद दोस्तों के साथ नहाने गए चिकित्सक निखिल दांगी का घटना के दो दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया हैं. होली के दिन डॉ. निखिल के डूबने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी व होमगार्ड के जवान पहुंच गए, जिनके द्वारा डॉ. निखिल की तलाश की जा रही है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार धुरेड़ी के दिन रंग खेलने के बाद डॉ. निखिल दांगी अपने दोस्त डॉ. शुभ्रा सुदिप्त प्रधान, डा. प्रियंका, डॉ. मोहित सहित अन्य साथियों के साथ लम्हेटा घाट के समीप घुघरा फॉल नहाने के लिए गए थे. सभी मित्र नर्मदा नदी में नहा रहे थे, इस दौरान डाक्टर निखिल नहाते-नहाते गहराई में जाकर डूब गए.
निखिल को डूबते देख साथी चीख पड़े. साथियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास नहा रहे कुछ ग्रामीणों ने तलाश की लेकिन डॉ. निखिल का कही पता नहीं चल सका.खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी व होमगार्ड के गोताखोर पहुंच गए, जिन्होने तलाश शुरु कर दी.
दूसरे दिन भी नहीं मिली सफलता
पहले दिन स्थानीय गोताखोरों के साथ काफी तलाश के बाद सफलता न मिलने के बाद के बाद रविवार को दूसरे दिन सुबह से तलाश की गई लेकिन डॉ. निखिल का कहीं पता नहीं चल सका. डॉ. निखिल के घर छतरपुर में परिजनों को भी खबर दी गई. खबर मिलते ही परिजन भी पहुंच गए. अभी तक डाक्टर का कहीं पता नहीं चल सका है. पुलिस ने गुम इंसान कायम कर तलाश शुरु कर दी है.