बरही, देशबन्धु. कटनी जिले की बरही सिविल अस्पताल में डॉ. भारती सिंह के द्वारा 21 मार्च 2025 को साढ़े 8 माह की गर्भवती महिला श्रीमती पूनम शर्मा के द्वारा जब जांच कराने पहुंची तो अपशब्दों का प्रयोग एवं गाली गलौज कर अस्पताल से चली जाओ नही चप्पल मार कर भगाऊंगी, बोलने पर पीड़ित गर्भवती महिला जिला कलेक्टर से लिखित शिकायत की गई थी।
बताया गया है कि महिला पूनम शर्मा को तीसरे दिन असहनीय प्रसव पीड़ा उठी उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर साहिबा द्वारा पीड़ित गर्भवती महिला के सामने वीडियो बनाने लगी और कहने लगी मेरे द्बारा जो झूठी शिकायत की गई है, उसको बोलो सब झूठा है। ऐसा कुछ डॉक्टर मैडम के द्वारा नहीं किया गया। तभी तुम्हारी डिलेवरी यहां होगी, वरना रेफर करके कटनी जाना होगा।
गर्भवती महिला श्रीमती पूनम शर्मा के द्वारा बताया गया और आगे बताया गया कि मैं आज की घटना की शिकायत 181 में भी की हूं और अस्पताल से ही कलेक्टर महोदय को दो बार फोन लगाया पर मेरा फोन नहीं उठाया गय, जिससे मैं बहुत डर गई हूं कि कहीं सभी की सोची-समझी राजनीति का शिकार न हो जाऊं और मेरे को व मेरे पेट में पल रहे बच्चे के साथ कोई घटना न घट जायें, इसलिए मैं स्वयं दूसरे दिन 25-3-25 स्वयं रेफर लेकर अपने प्राइवेट वाहन के द्वारा प्राइवेट अस्पताल जा रही हूं। मुझे पीड़ित के द्वारा बताया गया कि अस्पताल में डिलीवरी कराने आने पर मैडम के द्वारा अभद्र बर्ताव किया गया है। एक सिस्टर के द्वारा भी बेशर्मी की सारी हदें पार की गई है।
जो एक सच्चा डॉक्टर मरीज के साथ कभी नहीं कर सकता है। निस्वार्थ इलाज करना चाहिए इस घटना को लेकर हम नि:शब्द हैं।
– डॉ. राममणि पटेल,
बीएमओ सिविल अस्पताल बरही