जबलपुर, देशबन्धु. घरेलू गैस सिलेण्डरों को ब्लैक में बेचकर अवैध व्यवसाय करने वाले एक आरोपी को ग्वारीघाट पुलिस ने रेतनाका के पास धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के पास से चार घरेलू गैस सिलेंडर व बिक्री के नौ सौ रुपये बरामद किये है.ग्वारीघाट पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रेतनाका के पास दबिश देकर गुप्तेश्वर इंद्रानगर निवासी विनय चक्रवती रोका.
जो कि अपनी मोटर साइकिल में लोहे के फ्रेम एलपीजी एचपी कंपनी के चार सिलेण्डर रखे हुए थे. गैस सिलेण्डरों के संबंध मे पूछने पर अलग-अलग हाकरों से लेकर 4 नग सिलेण्डर खरीदकर बिना कार्ड धारकों को बेचने के लिये लेकर जाना बताया.
आरोपी द्वारा अति ज्वलनशील घरेलू गैस सिलेण्डर बिना दस्तावेज के ब्लेक में बेचकर अवैध व्यवसाय कर अवैध लाभ कमाते पाये जाने पर कब्जे से भारत कम्पनी के तीन नग भरे एवं भारत कम्पनी का एक नग खाली घरेलू गैस सिलेण्डर एवं बिक्री के नगदी 900 रूपये तथा परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन वाई 5111 जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की.