रामनगर, देशबन्धु। ग्राम पंचायतों में विकास के नाम पर अंधाधुंध फर्जीवाड़ा हो रहा है। तमाम सरपंचों ने अपने परिजनों के पते पर फर्जी ट्रेडर्स की दुकान खोल रखी हैं और फर्जी बिल लगाकर मनमाना भुगतान निकाल रहे हैं। जनपद पंचायत नागौद के दुर्गापुर के बाद एक ऐसा ही मामला जनपद पंचायत रामनगर के मूर्तिहाई ग्राम पंचायत का प्रकाश में आया है। जहां विधि ट्रेडर्स नाम पर ही बिल काटे जा रहे हैं।
सामान्य से अधिक मानसून के चलते जून में ऊर्जा की मांग 1.9 प्रतिशत कम हुई
दुकान नहीं, लेकिन सब मिलता है
हैरान करने वाली बात तो यह है कि विधि ट्रेडर्स नाम की फर्म कागजों में बनी है लेकिन यह कहां संचालित है यह कोई नहीं जानता। पंचायतों को चाहे निर्माण के लिए सामग्री की जरूरत हो या फिर नेताओं के खातेदारी के लिए मिठाई या फिर भूमि पूजन के लिए पूजन सामग्री की। सभी बिल इस विधि फर्म के नाम से कटते हैं। ऐसे में सवाल यही उठता है कि या पंचायत के जिम्मेदारों ने फर्जी ट्रेडर्स का रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है?
पंचायत दर्पण में मिल जाएंगे बिल
ग्राम पंचायत मूर्तिहाई के सरपंच व भाजपा नेता के सुपुत्र की कागजों में खुली विधि ट्रेडर्स की दुकान से ग्राम पंचायत थोक के भाव निर्माण सामग्री खरीद कर भुगतान कर रही है, वहीं आज कल वहीं ट्रेडर्स चाय, नाश्ता भी ग्राम पंचायत को परोस रही है। कुल मिलाकर के पंचायत दर्पण में अपलोडेड बिल ग्राम पंचायतों में फैले भ्ष्टाचज़र की कहानी खुद ब खुद बयां करने को पर्याप्त हैं।
नहीं हुई कार्रवाई
बताया गया है कि इस तरह का मामला पहले पूर्व में ग्राम पंचायत देवरामोल्हाई में प्रकाश में आ चुका है। इसके बाद भी इस मामले में जिम्मेदारों ने चुप्पी साध ली थी। इसके बाद फिर ग्राम पंचायत मूर्तिहाई जनपद रामनगर का मामला सुर्खियों में है। अब देखना यह है कि इस मामले में जिम्मेदार क्या करते हैं।
रेलवे अस्पताल के कर्मचारी ने की आत्महत्या की कोशिश, ICU में भर्ती – डॉक्टर की बात से आहत होकर उठाया कदम