अनूपपुर, देशबन्धु। नगर परिषद बनगवां में पेयजल समस्याो गहराने एवं जल सप्लाई की सुविधा नगण्य होने पर नाराज लोगों को 9 अप्रैल को उपक्षेत्रीय प्रबंधक राजनगर के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए मांग रखी कि उन्हेप स्वच्छ जल की आपूर्ति खान प्रबंधन द्वारा किया जाये नहीं तो हमे आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। प्रदर्शन में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपना गुस्सा खान प्रबंधन के सामने जाहिर किया।
उपक्षेत्रीय प्रबंधक के आश्वासन के पश्चात लोगों ने अनशन किया समाप्त – पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों के विरोध प्रदर्शन को उप क्षेत्रीय प्रबंधक के आश्वासन के पश्चात खत्म किया गया। विरोध प्रदर्शन में नगर परिषद बनगवां अध्यक्ष यशवंत सिंह, उपाध्यक्ष धनंजय सिंह, मंडल अध्यक्ष कमलेश चतुर्वेदी के साथ ही नगर परिषद बनगवां के पार्षद समय पटेल, मनोज चंदेल, गिरजा विश्वकर्मा, भीम जायसवाल, अजीत सिंह, पुल्लु दुबे, सचिन द्विवेदी तथा नगर परिषद बनगवां के अंतर्गत आने वाले रहवासी क्षेत्र के महिलाएं एवं पुरुष सम्मिलित रहे।
सूखते जल स्रोत, हैंडपंप उगलते हैं हवा-जिले के अंतिम छोर में बसे राजनगर, रामनगर, डोला, आमाडांड, बरतराई जहां खुली एवं भूमिगत खदान संचालित है, जिसकी वजह से यहां का भू जल स्तर नीचे चला गया है। जल स्रोत जैसे कुआं, तालाब गर्मी आते ही सूखने लगते हैं। जिसकी वजह से लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ता है। खदानें संचालित होने की वजह से यहां लगने वाले हैंडपंप पानी की जगह हवा उगलते हैं। लोगों को पीने योग्य पानी के लिए परेशान होना पड़ता है । यह स्थिति गर्मी के मौसम आते ही और भयावह हो जाती है।
जल एटीएम तथा टैंकर के माध्यम से पानी की हो आपूर्ति –इस क्षेत्रों में कोयल खान होने की वजह से जल के प्राकृतिक स्रोत सूख गये हैं, जिसकी वजह से लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। जबकि कोयला खान क्षेत्रों में खान प्रबंधन का दायित्व है कि लोगों को पर्याप्त जल की आपूर्ति करवाई जानी चाहिए। लेकिन खान प्रबंधन की बेरुखी की वजह से लोगों को गर्मी के मौसम में भीषण जल संकट का सामना करना पड़ता है। इसके लिए लोगों ने मांग रखी है कि खान प्रबंधन द्वारा इन क्षेत्रों में पर्याप्त जल एटीएम तथा टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति किया जाये, जिससे लोगो को पेयजल मिल सके।