जबलपुर, देशबन्धु. शहर में इन दिनों सबसे व्यस्तम चौराहे में शुमार दमोह नाका बंद रहने से आम जनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दस दिनों से ज्यादा समय चौक से यातायात प्रभावित है ।
इसके कारण दर्जनो रिहायशी इलाकों के लोग विकल्पिक मार्गो का उपयोग कर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच पा रहे हैं। इसके चलते इन मार्गों पर यातायात का दवाब बढ़ गया है।
उल्लेखनीय है कि फ्लाई ओव्हर का कार्य दमोह नाका चौक में अंतिम चरण मे हैं, इसमें यहां पर नालों और नालियों एवं फुटपाथ को अंतिम रूप देने के लिये चौक को पंद्रह दिनों के लिये बंद किया गया है। इसी के बाद कई तरह की व्यवहारिक कठिनाइयों का सामना आम वाहन चालकों को करना पड़ रहा है।
इन क्षेत्रों के निवासी सर्वाधिक प्रभावित – वैसे तो दमोह नाका चौक से लगने वाले कई रिहायशी इलाके हैं, लेकिन सर्वाधिक आईटीआई, करमेता, शांति नगर, त्रिमूर्ति नगर, चेरीताल, संगम कॉलोनी, समेत अन्य इलाके हैं।
जहां से हर रोज हजारों की संख्या में लोग अपने गंतव्य के लिये आते जाते हैं। लेकिन इन दिनों को लोगों को दूर दराज से होते हुये आना-जाना पड़ रहा है ।
जर्जर और सकरे मार्गो का उपयोग
असल में ज्यादातर ऐसे मार्ग हैं जो जर्जर हो गये हैं वहीं कई मार्ग तो इतने सकरे हैं, कि उनका उपयोग के दौरान कई बार जाम लग जाता है। जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। कई बार तो आवागमन के दौरान वाद-विवाद की स्थिति भी निर्मित होने लगती है, वाहनों की टूट फूट भी बढ़ रही है । जिससे वाहन चालकों को आर्थिक हानि का सामना भी करना पड़ता है।