जबलपुर, देशबन्धु. जबलपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में हो रहे पुनर्विकास कार्य की गति को देखने डीआरएम मण्डल रेल प्रबन्धक कमल कुमार तलरेजा ने 21 एवं 22 फरवरी 2025, दो दिनों का निरीक्षण किया.
इसके तहत 21 फरवरी को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा जबलपुर से कटनी स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक, कर्व, समपार फाटक एवं छोटे-छोटे स्टेशनों का विंडो निरीक्षण किया. इसके पश्चात न्यू कटनी जंक्शन में इलेक्ट्रिक एवं डीजल लोको शेड न्यू कटनी, आर ओ एच, एरिया कंट्रोल एवं रनिंग रूम न्यू कटनी जंक्शन का निरीक्षण किया.
इसके पश्चात दिनांक 22 फरवरी 2025 को कटनी से रीवा स्टेशन के मध्य ट्रैक, पॉइंट एंड क्रासिंग, समपार फाटक, कर्व एवं छोटे स्टेशनों का विंडो निरीक्षण किया. इसके पश्चात रीवा स्टेशन पहुंचकर उन्होने कोचिंग डिपो, गुड शेड, पिट लाइन, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया एवं रीवा स्टेशन पर चल रहे अधो संरचना के कार्य एवं यात्री सुविधाओं एवं पुर्नविकास कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित तिथि पर पूर्ण करने तथा रेल संरक्षा एवं सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता न करने के निर्देश दिए.
इसके पश्चात सतना स्टेशन पहुंचकर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का निरीक्षण करते हुए सतना स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे द्वारा की गई यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की यात्रियों को आसुविधा न हो. इस अवसर पर डीआरएम ने सतना सहित रीवा, कटनी एवं न्यू कटनी जंक्शन स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यो की प्रगति एवं पार्किंग, बिल्डिंग, रनिंग रूम का भी निरीक्षण किया.
मण्डल रेल प्रबन्धक ने कटनी, रीवा एवं न्यू कटनी जंक्शन स्टेशन पर (एबीएसएस) अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे पुनर्विकास कार्य के मॉडल एवं ले-आउट प्लान के सभी पहलुओं का अवलोकन किया.
निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों ने स्टेशन पर हो रहे सर्कुलेटिंग एरिया के विकास एवं स्टेशन प्रवेश द्वार के विकास, आधारभूत संरचनाओं, के विकास की कार्ययोजना के संदर्भ में हो रहे कार्य की वास्तविक स्थिति से डीआरएम को अवगत कराया गया. निरीक्षण के उपरांत डीआरएम ने संबंधित अधिकारियों को स्टेशनों पर भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत यात्री सुविधाओं तथा परिचालन संबंधी निमार्णाधीन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किये जाने के निर्देश दिए.
इस दौरान डीआरएम श्री कमल कुमार तलरेजा के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील टेलर, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री प्रिंस विक्रम, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक 2 श्री शशांक गुप्ता, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी श्री अमित कुमार साहनी, मण्डल अभियंता श्री मंटू कुमार, श्री हिमांशु तिवारी, श्री आकाश तिवारी के साथ ही अन्य अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे.