जबलपुर. 04 सितम्बर 2025 को जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की 153वीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा ने की।
बैठक में सर्वप्रथम अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार ने डीआरयूसीसी के सभी सदस्यों का पुष्प देकर स्वागत किया । इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक द्वारा मंडल में चल रही यात्री सुविधाओं एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे स्टेशन के विकास के बारे में जानकारी दी।
इसके पश्चात वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने मंडल के स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों, यात्री सुविधाओं के लिए साथ में कार्य करने पर अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक में डीआरयूसीसी के कुल 15 सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री नितेश कुमार सोने ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जबलपुर मंडल की उपलब्धियों एवं वर्तमान में प्रदान की जा रही यात्री सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इस बैठक में जबलपुर से श्री अखिल मिश्र, श्री पियूष शर्मा, श्री दामोदर करोसिया, मैहर से श्री बलराम जग्यासी एवं श्री सत्यभान सिंह, सतना से श्री शुभम त्रिपाठी, श्री मनोज गुप्ता, श्री केशव बंसल श्री विक्रम सिंह विसेन, श्री कन्हैया लाल घंशानी, सागर से श्री मोहम्मद इरशाद, उचेहरा से श्री सोमचंद्र ताम्रकार, दमोह से श्री सुधीर असाटी, कटनी से श्री पवन मित्तल, रीवा से श्री कन्हैया लाल पोहनी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित यात्री सुविधाओं के विकास और यात्रियों की मांगों को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। इनमें प्रमुख रूप से गाड़ियों के समय परिवर्तन तथा ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाने, कोचों की संख्या बढ़ाने, ट्रेनों के फेरे बढ़ाये जाने एवं नई ट्रेन चलाने के साथ-साथ ABSS ,ROB, RUB स्टेशनों पर साफ सफाई एवं बड़े स्टेशनों के साथ ही छोटे स्टेशनों पर भी यात्री सुविधाएं बढ़ाये जाने का सुझाव शामिल थे। सभी सदस्यों ने एकमत से जबलपुर रेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
बैठक में मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा एवं श्री शशांक गुप्ता के साथ ही वरिष्ठ शाखा अधिकारी श्री रामबदन मिश्रा वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य), श्री स्वप्निल पाटिल वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (कोचिंग), श्री मुनव्वर खान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, सर्वेश ठाकुर वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, श्री नितेश कुमार सोने मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री मृत्युंजय कुमार मंडल परिचालन प्रबंधक, श्री मंटू कुमार वरिष्ठ मंडल अभियंता (उत्तर), श्री आकाश तिवारी मंडल अभियंता (पूर्व) उपस्थित रहे। बैठक के अंत में डीआरयूसीसी के सभी सदस्यों एवं रेलवे अधिकारियों का वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
राम पोथिनेनी की फिल्म ‘आंध्रा किंग तालुका’ का नया गाना जल्द होगा रिलीज, पोस्ट कर दी जानकारी
बैठक के दौरान अधिकारियों ने सदस्यों द्वारा प्रस्तुत सुझावों पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
जनसंपर्क अधिकारी पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मंडल