ADVERTISEMENT
जबलपुर,देशबन्धु.क्राइम ब्रांच एवं तिलवारा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 6 किलो गांजे के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकडा गया है। टीआई बृजेश मिश्रा ने बताया कि क्राइम ब्रांच एवं थाना तिलवारा की संयुक्त टीम को दौरान पेट्रोलिंग के साई छात्रावास के पीछे भैरो नगर में एक युवक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एन बी 9588 पर काले रंग का बैग रखे खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल स्टार्ट कर भागने का प्रयास करने लगा घेराबंदी कर प्रेम बर्मन उम्र 24 वर्ष निवासी झंडा चौक पुरवा थाना गढा को पकड़ा गया जो तलाशी लेने पर बैग के अंदर खाकी रंग के तीन पैकेट में गांजा रखा मिला, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 6 किलो गांजा कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये का रखे मिला।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT