श्याम नायक हटा
हटा अनुविभाग के मड़ियादो थाना क्षेत्र की पाठा ग्राम पंचायत के बहेलिया टोला में लकड़ी न मिलने ओर ग्रामीणों द्वारा सहयोग न किए जाने के चलते पत्थर के नीचे दफन किए गए मिलन नामक युवक को पुलिस द्वारा शनिवार को निकालकर पीएम के लिए हटा अस्पताल भेजा गया।
बजरंग दल ओर विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मानवता के खिलाफ हुई घटना की निंदा की जिसके बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और विधि सम्मत कार्यवाही की गई। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों द्वारा एक बार फिर अंधविश्वास का हवाला देकर पुलिस का सहयोग नहीं किया गया।
पुलिस द्वारा पत्थर के नीचे दफन शव को ले जाने के लिए निजी वाहन भी नहीं मिला। इसके अलावा शव को पत्थर से दबे निकालने के लिए भी ग्रामीणों द्वारा सहयोग नहीं किया गया। जिसके चलते प्रधान आरक्षक अमित दुबे, आरक्षक खेमराज अहिरवार ओर विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष बबलू राय, द्वारा आगे आकर पत्थर हटाकर शव को बाहर निकाला गया ओर 112 के स्ट्रेचर से वाहन तक लाया गया।
जिसे पुलिस द्वारा अपने सरकारी वाहन से पीएम के लिए हटा भेजा गया। बता दे मानव के जिंदा रहने ओर मरने के बाद चार कंधे न मिलने, दाह संस्कार के लिए लकड़ी न मिलने से हुए तिरस्कार को लेकर खबर का प्रकाशन किया गया था जिसके बाद हिन्दू संगठन के पदाधिकारी विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष बबलू राय, बजरंग दल जिला सह संयोजक अजय चौरसिया ओर प्रखंड अध्यक्ष हटा भरत राय मौके पर पहुंचे थे।
इसके अलावा प्रभारी तहसीलदार शिवराम चढ़ार ओर थाना प्रभारी शिवांगी गर्ग , सचिव रामकिशुन मिश्रा भी मौके पर पहुंचे।
बता दे कि एक सफ्ताह पहले 45 वर्षीय मिलन नामक युवक मडियादो में सरकारी अस्पताल के सामने बने प्रतीक्षालय में दिव्यांग अवस्था में मिला था। जिसने स्थानीय ग्रामीणों को बताया था कि हटा के कुछ लोग उसे यहां देर रात छोड़ गए है।
इस क्रम के अगले दिन मडियादो के कुछ लोग पाठा ग्राम पंचायत के बहेलिया टोला में मिलन के मामा मामी के घर के बाहर देर रात छोड़ गए थे। दूसरे दिन मिलन की मौत हो गई थी जिसे लकड़ी के अभाव ओर ग्रामीणों द्वारा सहयोग न किए जाने के कारण वृद्ध मामा द्वारा किसी व्यक्ति के सहयोग से पत्थरों के नीचे मजबूरन दफन कर दिया गया था।
बता दे कि मृतक की मामी फूलबाई आदिवासी पाठा पंचायत की सरपंच है l मिलन जब हटा अस्पताल में था तो वह मडियादो के प्रतीक्षालय में कैसे पहुंचा यह जांच का विषय है। इसके बाद मृत्यु उपरांत होने वाले संस्कार हिन्दू रीति रिवाज से किए जाएंगे – बबलू राय जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद हटा।।
इनका कहना है:
मौके पर पहुंचकर मिलन के संबंध में जानकारी ली गई है। विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है – शिवराम चढ़ार प्रभारी तहसीलदार हटा
मिलन का शव पत्थरों के नीचे से निकालकर पीएम के लिए भेजा गया है। मर्ग कायम कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है — शिवांगी गर्ग थाना प्रभारी मडियादो