शहडोल, देशबन्धु। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने जिले में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविरों के आयोजन हेतु तिथियां निर्धारित की है। 1 सितंबर 2022 को जनपद शिक्षा केंद्र गोहपारू हेतु डॉक्टर मुकुंद चतुर्वेदी अस्थि विशेषज्ञ, डॉ एके लाल नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रेखा कारखुर पीजीएमओ, 2 सितंबर को जनपद शिक्षा केंद्र जयसिंहनगर हेतु डॉक्टर मुकुंद चतुर्वेदी, डॉक्टर आरती ताम्रकार पीजीएमओं, डॉ रेखा कारखुर, जनपद शिक्षा केंद्र बुढार 3 सितंबर को डॉ मुकुंद चतुर्वेदी डॉ ए के लाल, डॉक्टर रेखा कारखूर, जनपद शिक्षा केंद्र सोहागपुर 5 सितंबर को डॉ. मुकुंद चतुर्वेदी, डॉ एके लाल, डॉक्टर रेखा कारखुर एवं जनपद शिक्षा केंद्र ब्यौहारी में 6 सितंबर को डॉक्टर मुकुंद चतुर्वेदी, डॉ आरती ताम्रकार, डॉक्टर रेखा कारखुर की ड्यूटी लगाई गई है। प्रातः 9 बजे से शिविर का आयोजन किया गया है।