सतना, देशबन्धु. एटीएम बदल कर बुजुर्ग के साथ ठगी का एक मामला प्रकाश में आया है। ठगों ने जैतवारा के किटहा में रहने वाले एक बुजुर्ग के साथ एटीएम बदलकर 75हजार की रकम पार कर दी। जब वह बैंक जाकर पास बुक में इंट्री कराई तब उन्हे जानकारी हुई।
पीडि़त की जुवानी.
इस मामले में ग्राम किटहा निवासी गंगा प्रसाद शुक्ला ने पुलिस को बताया कि 1 फरवरी को सुबह 10 बजे जैतवारा एसबीआई ब्रांच के सामने लगे एटीएम से पैसा निकालने गए थे। जहां एटीएम बूथ में पहले से एक युवक खड़ा था, जिसने बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदल लिया।
खरीदी की, कैश भी निकाला
इसके बाद आरोपी ने इसी दिन एटीएम से अलग अलग ट्रांजेक्शन कर 40 हजार रुपए निकाले। फिर 3 फरवरी को सतना से 30 हजार रुपए की खरीददारी की और कुछ कैश निकाला। आरोपी की हरकत समझाने के बाद एक बात तो तय है कि ठगी करने वाला स्थानीय व्यक्ति है, जिसने बुजुर्ग को धोखा देकर सतना से खरीदी की और पीडि़त के खाते से नकद रुपए निकाले हैं। अब पुलिस इस बदमाश का पता लगाने में जुटी है।