उचेहरा, देशबन्धु। अमरण अनशन पर बैठे बुजुर्ग की तबियत बिगडऩे के चलते स्वास्थ्य जांचने बीएमओ उचेहरा पहुंचे। बताया गया है कि बुजुर्ग विगत पांच दिनों से अन्न-जल का त्याग कर के अनशन कर रहे थे।
जिसके चलते मंगलवार को अनशन पर बैठे बाबादीन लोधी की तबियत बिगड़ गई। इसकी सूचना जैसे ही प्रशासन को लगी तो बीएमओ डॉ. एके राय पुलिस बल के साथ अमरण स्थल अकहा गांव पहुंचे।
आदिवासी हूं इस लिए कोई नहीं सुन रहा
बताया गया है कि अनशन पर बैठे बाबादीन लोधी का वजन के साथ बीपी व युरेन टेस्ट किया गया। यह खबर लगते ही भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद पहुंचे।अमरण स्थल और भाकियू की ओर से समर्थन दिया। साथ ही उन्हों ने कहा कि यदि 2 दिन के अंदर यदि समाधान नहीं हुआ तो सतना उचेहरा मार्ग के मध्य अकहा गांव में नमस्कार अभियान चलाते हुए शासन व प्रशासन का विरोध किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता अतुल गौतम डब्बू ने कहा कि यदि 2 दिन में ध्यान नहीं दिया गया तो करगे चक्का जाम किया जाएगा। इस मौके पर अनशन पर बैठे अनशनकारी का कहना था कि मै आदिवासी हूं इस लिए कोई नहीं सुन रहा है।