अनूपपुर, देशबन्धु। छत्तीसगढ़ के मरवाही वन क्षेत्र से जिले के जैतहरी में वन क्षेत्र आए तीन हाथी लगातार ग्रामों में किसानो की फसलो व घरों में तोड़फोड कर खाने की सामग्री को से पेट भर रहें हैं। इनमें दो हाथी 29 मार्च की रात से क्षेत्र में थे, जिनमें एक बड़ा और एक छोटा हाथी शामिल है। 5 अप्रैल को एक दांत वाला नर हाथी भी इनके साथ मिल गया।
गुरुवार-शुक्रवार रात हाथियों ने कुकुरगोंड़ा के कोसमटोला में झुमुकलाल के घर में घुसकर तोड़फोड़ की। जहां घर में रखी खाने की सामग्री को अपना अहार बनाया। वर्तमान में तीनों हाथी धनगवां बीट के जंगल में हैं। यह क्षेत्र ग्राम पंचायत क्योटार के कुसुमहाई गांव से सटा हुआ हैं।
वहीं वन विभाग ने दो गश्ती दल तैयार किए हैं जो ग्रामीणों की मदद से हाथियों पर लगातार नजर रख रहे हैं।
हाथियों के डर पेड़ पर रहा था शख्स- कुसुमहाई गांव के पास पाड़ाडोल में दऊवा बैगा नाम के युवक ने हाथियों के डर से वह अपना सामान पेड़ पर बांधकर और खाट चढ़ाकर रात वहीं बिताता है। वह शाम होते ही अपने परिवार के सदस्यों को सुरक्षा के लिए गांव के अन्य लोगों के घरों में भेज देता है।