दिल्ली से इंदौर जा रही एयर इंडिया (Air India) की एक उड़ान में आज आपात स्थिति (emergency) आ गई. उड़ान संख्या AI2913 को टेक-ऑफ के तुरंत बाद वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा. एयरलाइन के मुताबिक, विमान के दाहिने इंजन से फायर इंडिकेशन (fire indication) मिलने के बाद यह कदम उठाया गया.
क्या हुआ?
पायलट ने उठाया सही कदम: उड़ान भरने के तुरंत बाद कॉकपिट क्रू (cockpit crew) को इंजन से फायर अलर्ट मिला. पायलट ने बिना देर किए, स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) का पालन करते हुए दाहिने इंजन को बंद कर दिया और विमान को सुरक्षित वापस दिल्ली में उतार लिया.
यात्री सुरक्षित: एअर इंडिया ने पुष्टि की है कि विमान में सवार सभी यात्री और क्रू सदस्य पूरी तरह से सुरक्षित हैं. किसी को कोई चोट नहीं आई है.
तकनीकी जांच जारी: विमान को फिलहाल ग्राउंड (ground) कर दिया गया है और उसकी पूरी तकनीकी जांच की जा रही है.
वैकल्पिक विमान की व्यवस्था: एयरलाइन ने बताया कि यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एक दूसरे विमान की व्यवस्था की गई है, जो जल्द ही इंदौर (Indore) के लिए उड़ान भरेगा.
एअर इंडिया ने यात्रियों की सुरक्षा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया है और कहा है कि पूरे ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया.