सतना, देशबन्धु. अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा अधिकृत अध्ययन केंद्र सतना (कोड: 304) में आयोजित डिप्लोमा एवं पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं शहीद पद्मधर सिंह शासकीय (स्वशासी) स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सतना में सफलता पूर्वक आयोजित की गई।
सुव्यवस्थित परीक्षा संचालन
यह परीक्षा 22 मार्च से 29 मार्च 2025 तक आयोजित की गई। परीक्षा केंद्र में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं, जिससे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। परीक्षा संचालन अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल के पर्यवेक्षक डॉ. संजय त्रिपाठी एवं केंद्राध्यक्ष डॉ. विद्याप्रकाश सिंह की देखरेख में किया गया।
उम्र की सीमा से परे शिक्षा का अवसर
इस परीक्षा में 60 वर्ष से अधिक आयु के परीक्षार्थियों सहित विभिन्न आयु वर्ग के अभ्यर्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वरिष्ठ नागरिकों की भागीदारी ने आजीवन सीखने की संस्कृति को बढ़ावा दिया। अध्ययन केंद्र प्रभारी डॉ. अमित सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और परीक्षार्थियों ने पूरे समर्पण एवं अनुशासन के साथ भाग लिया। उन्होंने यह भी कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय हिंदी माध्यम में उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित कर रहा है, जिससे विद्यार्थियों को अपने करियर को एक नई दिशा देने का अवसर मिल रहा है।
परीक्षार्थियों में उत्साह
परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं और अध्ययन केंद्र की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश चंद्र राय ने सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को बधाई दी।