जबलपुर,देशबन्धु. डॉ सुप्रियो सरकार एक अनुभवी होम्योपैथ कोलकाता से होम्योपैथिक डिग्री प्राप्त किये एवं होम्योपैथिक रिसर्च सेंटर में 5 साल काम किये है। जबलपुर में 30 साल से प्रैक्टिस कर रहे है। होम्योपैथिक बिलीव दैट लाइफ बॉडी+माइंड+सोल=ह्यूमन बीइंग. इस तीनो को मिलाकर एक पूर्ण रूप से स्वस्थ इंसान बनता है।
होम्योपैथिक अप्रिशिएट्स द डायनेमिक कॉन्सेप्ट ऑफ़ लाइफ. द होल एम ऑफ़ होम्योपैथी इस तो क्योर. सो कोई भी बीमारी हो इसका इलाज जड़ से ठीक होता है। होमियोपैथी वर्ल्ड में सेकंड सबसे बड़ा चिकित्सा पद्धति है। होमियोपैथी का विश्वास दुनिया भर में बढ़ता जा रहा है, सबसे कम खर्च में बिना कोई साइड इफेक्ट कठिन से कठिन बीमारी का होम्योपैथिक में उपचार हों रहा है।
डॉ सुप्रियो सरकार होम्योपैथिक रसल चौक जबलपुर में प्रैक्टिस करते हुए देश-विदेश में बहुत सारे पुरुस्कार सर्टिफिकेट्स प्राप्त किये है। साथ में इंडिया के सारे राज्य व् विदेशों के मरीज़ो को ऑनलाइन ट्रीटमेंट देते है। डॉ सुप्रियो सरकार जिस-जिस बीमारी को ठीक किये है उसका नाम और प्रणाम आप लोगो को दिखाना प्रमाण चाहते है।
जैसे:
1-महिलाओ को बच्चेदानी में गाँठ,
2-डिम्बासोए सिस्ट,
3-खाद्यनली में कैंसर,
4-लिवर कैंसर,
5-हेपेटाइटिस,
6- पैंक्रियाटाइटिस,
7-आँखों का नस सूख जाना,
8- ब्रैस्ट ट्यूमर कैंसर,
9-पीसीओडी,
10-पीसीओएस एवं एचआईवी आदि, बहुत सारे कठिन से कठिन बीमारी का उपचार किये हैं। डॉ सुप्रियो सरकार चाहते है मरीज हताश न हो, कम खर्चे में विश्वास के साथ डॉ सुप्रियो सरकार इस प्रकार की सेवा में पूर्ण समर्पित है। जिससे मरीज को एक नया स्वस्थ जीवन मिलेगा।