जबलपुर,देशबन्धु. प्रार्थी राजा राम सोनी पिता द्वारका प्रसाद सोनी निवासी 1058 दक्षिण मिलोनीगंज थाना गोहलपुर जबलपुर वाला निम्नलिखित निवेदन कर दर्ज अपराध की समुचित एंव उचित जांच किये जाने का निवेदन करता हूँ कि:
1. यह कि दिनांक 5.04.2025 को सहिल यादव के साथ मेरा पुत्र शिवम सोनी एंव राजा उर्फ उग्रसेन नामदेव बरगी निवासी आशुतोष नाथ को उसके घर पर नवरात्रि की पूजा होने के कारण स्विपट कार जो नीले रंग की थी से रात्रि छोडने बरगी जा रहे थे।
2. यह कि टोल प्लाजा पार करने के बाद निगरी पेटोल पंप में डीजल भरवाने हेतु रूके थे तभी बरगी थाने के पुलिस वाले अपनी गाडी से आये तथा मेरे पुत्र सहित सभी लोगो से गाली गलौच करने लगे गाली बकने से मना करने पर पुलिस वाले मारपीट करने लगे तथा पूरी गाडी चेक किया जिसमें कुछ भी नहीं मिला इसके बाद भी थाने ले गये।
3. यह कि थाने जाकर रात्रि में ही मेरे पुत्र एंव आशुतोष नाथ के विरूद्ध अपराध क. 148/2025 धारा 34-2 का प्रकरण पंजीबद्ध कर दिया जबकि उसके पास से किसी प्रकार की कोई शराब जब्त नही हुई तथा राजा उर्फ उग्रसेन के विरूद्ध धारा 149/2025 धारा 34-2 म.प्र. आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
4. यह कि मैने टोल प्लाजा एंव निगरी पेटोल पंप से सी.सी.टी.व्ही फूटेज लेने गये तो ज्ञात हुआ कि पुलिस थाना बरगी द्वारा फूटेज की हार्डडिस्क ले गये है तथा फूटेल डिलिट करने पर अमादा है।
5. यह कि पुलिस थाना बरगी द्वारा कतिपय शराब ठेकेदारो से मिलकर मेरे पुत्र के विरूद्ध उपरोक्त झूठां प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है जिस केटा कार एंव सफारी से शराब जब्त होना बताया जा रहा है उसका मेरे पुत्र से किसी प्रकार का कोई लेनादेना नही है उक्त वाहन किसका है इसकी भी जानकारी नही है और न ही मेरे पुत्र के पास से किसी प्रकार की शराब जब्त हुई है।
6. यह कि पुलिस थाना बरगी द्वारा मेरे पुत्र एंव उनके साथियो को स्विपट कार से अलग कर केटा कार एव सफारी से शराब जब्त कर अपराध क. 148/25 एवं 149/25 पंजीबद्ध किया गया है जो फर्जी है। उक्त जब्त शुदा वाहन को टोल प्लाजा में देखा जा सकता है कि वाहन में कोन बैटा है जबकि मेरा पुत्र स्विपट कार पर था। कमशः अपराध दर्ज करना इस बात का प्रमाण है कि थाने द्वारा झूठा प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। मेरे पुत्र के विरूद्ध किसी प्रकार का कोई अपराध नही है।
7. यह कि महोदय से निवेदन है कि उक्त दोनो अपराधो की समुचित जांच की जाये तथा सी.सी.टी.व्ही फूटेज जो निगरी पेटोल पंप एंव टोल प्लाजा का है है को देखा जाये तो स्थिती पृथक होगी तथा यह प्रमाण मिलेगा की पुलिस थाना बरगी द्वारा झूठां अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
अतः महोदय से निवेदन है कि उचित जांच करने की दया कर पुत्र शिवम सोनी के विरूद्ध अपराध नस्तीबद्ध करने की दया करे।