मझगवां, देशबन्धु। जिले में खाद संकट के बीच किसानों की समस्याओं को लेकर किसान कांग्रेस के उत्तर बुंदेलखंड प्रभारी एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव आशुतोष द्विवेदी ने मुख्यमंत्री के नाम खून से खत लिखा है। सीएम को लिखे पत्र आशुतोष ने सवाल उठाया है कि जब सरकार दावा करती है कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है, तो फिर किसानों तक इसका वितरण क्यों नहीं हो रहा। खून से लिखा पत्र आशुतोष ने सीएम के नाम मझगवां तहसीलदार को सौंपा है।
खनिज शाखा से जारी हुआ पत्र, पंचायत ने लगाई रोक
आखरी सांस तक लड़ाई लडूंगा
सीएम को लिखे पत्र में आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि खाद के लिए किसान कई दिनों से परेशान हैं। जगह-जगह यूरिया और डीएपी के लिए लंबी-लंबी कतारें किसानों की लगी रहती हैं। सभी काम छोड़कर किसान सुबह से लाइन में लग जाते हैं, लेकिन शाम तक उन्हें केवल निराशा हाथ लगती है। आशुतोष ने कहा कि अन्नदाता के न्याय की लड़ाई आखरी सांस तक लडंूगा।
गलती से छूटी फ्लाइट ने बदल दी अक्षय कुमार की किस्मत, इस तरह बने बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’