अनूपपुर, देशबन्धु.कोतमा थाना में होली के दिन हुई हत्या के बाद नगर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके बाद पुलिस की तीन अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियों की तलाश करने हर संभावित स्थानो में दबिश देते हुए 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं। वहीं तीन आरोपित अभी भी फरार हैं।
पुलिस के अनुसार कोतमा पुलिस में गणेश प्रसाद पांडेय ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14 मार्च बंजारा तिराहा अपने पान ठेला में था, उसी समय बुढ़ानपुर निवासी अमृत लाल प्रजापति पान ठेला में आया और मेरे से पान मांगा तो मैने पान नही होने की बात कही, जिस पर अमृतलाल प्रजापति ने गाली देते हुए बोला कि पान ठेला खोला है और पान नही रखा है और देख लेने की धमकी देकर चला गया, दोबारा अन्य 5 साथियो के साथ लाठी (राफ्टर), डंडा लेकर आये और मुझे व विक्की केवट के साथ मारपीट कर गंभीर चोंट पहुंचाया, शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 117(2), 351(3), 3(5) बीएनएस कायम कर पीड़ितो का मेडिकल कराया गया। जहां विक्की को गंभीर चोंट होने से उसे रेफर किया गया था। वहीं उपचार के दौरान विक्की केवट की मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने धारा 109, 103 बीएनएस को बढ़ाया गया।

दूसरे दिन मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तार एवं पुलिस के सामने ही मारपीट करने पर दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग को लेकर गुस्साए प्रदर्शन-कारियों ने सड़क पर पर चक्का जाम कर धरने पर बैठ गए। जिस पर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी एवं परिजनों को मौके पर ही जिला प्रशासन द्वारा 50 हजार की नगद सहायता राशि एवं 50 हजार का चेक देने एवं दोनों पुलिसकर्मियों के जांच के बाद निलंबन की कार्यवाई का आश्वासन मिलने के बाद आक्रोश शांत हुआ। पुलिस अधीक्षक मोतीउर्र रहमान ने अतरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य के निर्देशन में थाना कोतमा प्रभारी सुन्द्रेश सिंह के नेतृत्व में 3 अलग -अलग टीम गठित कर आरोपियों की धड़पकड़ वा दबिश देकर 24 घंटे के अंदर में मुख्य आरोपी 32 वर्षीय अमृतलाल प्रजापति पिता पूरन प्रजापति निवासी बुढ़ानपुर एवं दो साथी 22 वर्षीय दिलीप प्रजापति एवं 22 वर्षीय सुनील उर्फ गोलू प्रजापति दोनो निवासी बुढ़ानपुर को गौरेल्ला छ.ग. से पकड़ कर घटना में प्रयुक्त बाईक जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि 3 फरार आरोपी जितेन्द्र प्रजापति, शिवा उर्फ सूर्यकांत प्रजापति एवं सागर प्रजापति की गिरफ्तारी के लिये संभावित स्थानो पर टीम लगातार दबिश दे रहीं हैं। तीनो आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।