जबलपुर,देशबन्धु. स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाकोशल स्वशासी महाविद्यालय जबलपुर के अंतर्गत आज विद्यार्थियों हेतु ”वित्तीय साक्षरता जागरूकता” कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ श्वेता नेमा ने विद्यार्थियों को बजट, बचत एवं निवेश के विकल्पों पर विस्तुत जानकारी प्रदान की गई। मुद्रा एवं पूंजी बाजार क्या है, किस प्रकार सरकार निगम, वित्तीय संस्थानों और व्यक्तिगत निवेशक मुद्रा बाजार और पूॅंजी बाजार में लेनदेन की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर प्रो. अरुण शुक्ल, संभागीय नोडल अधिकारी, स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उदेदश्य समाज के हर वर्ग को वित्तीय ज्ञान प्रदान करना है। युवा वित्तीय संसाधनों को बेहतर तरीके से प्रबंधित करने और आर्थिक निर्णय लेने में सक्षम बनाता है। वित्तीय साक्षरता जागरुकता कार्यक्रम समाज में वित्तीय स्वतंत्रता और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में अभिनव पहल है।
इस कार्यक्रम में डॉ. अरुण कक्कड़ में भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर डॉ. महेन्द्र कुमार कुशवाहा, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ.शैलेन्द्र भवदिया के साथ लगभग 46 विद्यार्थी उपस्थित रहें।