पाटन देशबंधु. नगर के गलियारों में खबर है कि इस पूरे खेल में पूर्व सीएमओ,उपयंत्री,टैक्स अधिकारी,अकाउंट सेक्शन के जिम्मेदारों सहित निकाय का आडिट करने वाली टीम के अधिकारी भी बराबर के दोषी है। 3-4 महीने पहले जैसे ही घोटाला उजागर हुआ तो इस मामले को जिम्मेदारों ने रफा दफा करने की भरपूर कोशिश की लेकिन मीडिया में उक्त मामला आने से क्षेत्रीय विधायक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएमओ को जमकर फटकार लगाई और जिम्मेदारों को संबधित व्यक्ति पर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए तब जाकर 27 मार्च दिन गुरुवार को पाटन पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत सिर्फ सोमेश गुप्ता पर मामला दर्ज किया है।
ये है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले डेढ़ दशक से पाटन निकाय के जिम्मेदारों के द्वारा संपत्ति और जलकर की राशि वसूल करके उनको निकाय की फर्जी रसीद धमाकर उक्त राशि को निकाय के खजाने में जमा नहीं कराकर आपस में बंदरबाट कर लिया। वर्तमान सीएमओ श्रीमति जयश्री चौहान ने पूर्व में बताया था कि नगर के करदाताओं से मिले 21 लाख 63 हजार की राशि का गमन हुआ है। जबकि सत्ताधारी पार्षदगण 54 लाख रुपए के गमन का आरोप लगा रहे है। वही पाटन थाने से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 27/03/2025 को दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी,थापक वार्ड निवासी सोमेश गुप्ता पर 1808842 लाख रुपए की शासकीय राशि गमन करने के मामले पर 338,336,340,318,316 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT