सिवनी, देशबन्धु.सिवनी जिले के घंसौर विकास खंड के बरौदामाल गांव में एक मंगलवार दोपहर छोटेलाल यादव की गोशाला में अचानक आग लग गई।सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया।दमकल की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही गोशाला का बड़ा हिस्सा जल चुका था। स्थानीय लोगों ने मवेशियों को बाहर निकाला। हालांकि इस घटना में 8 मवेशी झुलस गए।
पटवारी ने नुकसान का किया आकलन घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे पटवारी ने नुकसान का आकलन किया है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। गोशाला के पास कुछ मकान भी हैं। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो यह घटना और भी बड़ा रूप ले सकती थी। हादसे में 8 मवेशी झुलस गए हैं। प्रशासन ने इस घटना के बाद लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। साथ ही आगजनी जैसी घटनाओं से बचने के लिए सावधानी बरतने को कहा है।