जबलपुर. मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा के निर्देशन पर मंडल के जबलपुर रेलवे स्टेशन सहित मंडल कार्यालय एवं अन्य सभी स्टेशनों एवं प्रमुख कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर में तिरंगी विद्युत सजावट की गई है जो की रात के समय बहुत ही आकर्षक नजर आती है।
जबलपुर रेल मंडल के मंडल कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर आज प्रातः 8:00 बजे डीआरएम श्री कमल कुमार तलरेजा द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इस मौके पर मंडल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक एवं देश भक्ति के कार्यक्रम भी प्रस्तुति किए जायेगे।
इसी तरह जबलपुर रेलवे स्टेशन में स्टेशन निदेशक द्वारा प्रातः 07.30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। रेलवे की सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के कार्यालय में भी ध्वजारोहण प्रातः 10:00 बजे किया जाएगा।
जनसंपर्क अधिकारी
पश्चिम मध्य रेलवे,
जबलपुर मंडल