जबलपुर,देशबन्धु. मध्यप्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की आज दिनांक 29/03/2025 को एफ एल एन मेले का आयोजन किया गया प्रधानाध्यापिका श्रीमती छाया जैन द्वारा मेले में पधारे अभिभावकों का तिलक लगाकर माला पहनकर स्वागत किया गया।शालेय परिवार ने अभिभावकों का तिलक वंदन किया l प्रथम पंक्ति में रजिस्ट्रेशन का कार्य श्री हरिश्चंद्र वर्मा एवं रॉबर्ट मार्टिन सर द्वारा किया गया ।
शारीरिक विकास की गतिविधि वंदना विश्वकर्मा एवं रश्मि गुप्ता द्वारा संचालित कराई गई
बौद्धिक विकास की गतिविधि का संचालन श्रीमती राधा सोनकर एवं ममता श्रीवास्तव द्वारा संचालित कराया गया
भाषा विकास का संचालन श्रीमती सीमा तिवारी और फरजाना बानो द्वारा संचालित कराया गया।
गणित की पूर्व तैयारी श्रीमती कृष्णा रत्नाकर और श्री राम शंकर श्रृंगी जी द्वारा संचालित करायीं गई
बच्चों का कोना रिक्त है मिटन एवंअमिता केसरवानी द्वारा संचालित कराया गया
समस्त शाला परिवार श्रीमती छाया जैन रॉबर्ट मार्टिन हरिश्चंद्र वर्मा मोनिका सोनी पदमा मालवीय अमित केसरवानी मंजु लता सोनी शबनम कुरेशी पूजा सोनकर ममता श्रीवास्तव सीमा तिवारी राधा सोनकर कृष्णा रत्नाकर फरजाना बानो वंदना विश्वकर्मा रिक्त हैमिल्टन मिल्टन रश्मि गुप्ता राम शंकर श्रृंगी ने मेले में उत्साह के साथ भाग लिया सभी मेले में पधारे अभिभावकों का शालेय परिवार हृदय से धन्यवाद करता है.