पांढुर्णा, देशबन्धु.खेल जगत – विगत दिनों जिला जिला पांढुर्णा के खेल संघ का गठन किया गया। भारतीय खेल पिट्टू (लगौरी) और योग स्पोर्ट्स खेल संघ का गठन किया गया नया जिला बनने पर खेल जगत में पहला जिले का एक संगठन है। जिसने मध्य प्रदेश खेल संघ से मान्यता मिली हे। इस संघ के सभी पदाधिकारी गण बहुत ही अनुभवी और खेल प्रेमी हैं जो आगामी समय में सौसर और पांढुर्णा से खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में अपना पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। सबसे बड़ी बात यह है।
इस संघ के पिट्टू खेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन और मध्य प्रदेश पिट्टू खेल के अध्यक्ष हरि नारायण यादव, मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी बोर्ड मेंबर, एवं महासचिव गुलाब सिंह चौहान इंदौर से हैं। इन्हीं के मार्गदर्शन व सहमति से अब नए जिला पांढुरना में खेल संघ का गठन किया गया।
जिले के पदाधिकारी की सूची निम्न प्रकार से है । जिसमें पिट्टू और योग खेल संघ जिला पांढुरना में संरक्षक सांसद विवेक बंटी साहू, अध्यक्ष संदीप मोहड़, उपाध्यक्ष राजेंद्र निमकर, जयंत गुरु, अनिल खां बोलकर,सदाशिव खंडाईत, अनिल ठाकरे, सचिव सतीश मालवी, सह सचिव मारोती बुले, कोषाध्यक्ष नरेश आकोटकर, कमेटी सदस्य रवि कोठेकर मोना करवन्दे, प्रवीण वाघमारे, लखन लाल गोहते,योगिता ठाकरे होमदेव होटे शामिल हैं। जो आगामी समय में सौसर और पांढुर्णा में अच्छे खिलाड़ी जिले को देंगे ।