रामनगर. पूर्व मंत्री व विधायक डॉ.राजेन्द्र कुमार सिंह ने विधानसभा अमरपाटन में रेल लाइन की स्वीकृति के लिये सांसद को लिखा पत्र.
मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष व वर्तमान अमरपाटन विधायक डॉ राजेंद्र कुमार सिंह सतना सांसद गणेश सिंह को पत्र लिखते हुए मांग की है रामनगर होते हुए सीधी से सिंगरौली से रेल लाइन जोड़ने एव दूसरी रेल लाइन उचेहरा से खरमसेड़ा से मुकुंदपुर होते हुए गोविंदगढ़ में जोड़ने की मांग की है विधायक श्री सिह ने कहा कि ये स्वीकृति आपके संसदीय क्षेत्र एवं विधानसभा क्षेत्र के लोगो के लिए हितकारी होगा।