खुरई. आगामी नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगर पालिका को विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) राजेश मेहतेले ने बताया कि विधायक भूपेंद्र सिंह ने नगर के मंदिरों एवं सभी देवस्थानों में साफ–सफाई के साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सागर नाका, बस स्टैंड, परसा चौराहा, जनपद चौराहा, बिहारी मंदिर, महाकाली टीन शेड सहित प्रमुख स्थलों पर स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया जाएगा।
सीएमओ ने कहा कि यह कार्य विधायक श्री सिंह के विशेष निर्देशानुसार किया जा रहा है ताकि नगरवासी आगामी पर्व सुरक्षित, स्वच्छ और शांतिपूर्ण वातावरण में मना सकें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस बार त्योहारों के समय किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नगर पालिका का लक्ष्य है कि हर नागरिक को बेहतर सुविधा और स्वच्छ वातावरण मिले। त्यौहारों के दौरान हजारों लोग बाहर निकलते हैं, ऐसे में जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। सीएमओ ने कहा कि इस बार त्योहारों पर खुरई और भी सुंदर एवं स्वच्छ नज़र आएगी।