सतना, देशबन्धु। रेलवे में लोको पायलट का अपहरण कर उसकी गोली मारकर हत्या में शामिल चौथा आरोपी भी पकड़ लिया गया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही के बाद सोमवार को आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
वारदात में उपयोग की गई बाइक जब्त
सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
एसपी आशुतोष गुप्ता, एडिशनल एसपी डॉ. शिवेष सिंह बघेल एवं सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई है। गौरतलब है कि 21-22 दिसंबर 2024 की दरमियानी रात लोको पायलट जितेन्द्र चौरसिया निवासी राजेन्द्र नगर सतना का पैसों के लिए अपहरण कर पैसे न मिलने पर गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी गई थी। विवेचना के दौरान तीन आरोपी धर्मेन्द्र चौरसिया, गुलाब सिंह यादव, पवन प्रजापति को 27 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था। मामले का एक अन्य आरोपी नीरज उर्फ छोटू चौरसिया घटना के बाद से ही फरार था, जिसे सूचना मिलने पर बिलहरी जिला कटनी में दबिश देकर अब गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल जब्त की गई है।