सिहोरा, देशबन्धु. शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिहोरा में जिला पंचायत जबलपुर के सहयोग से सॉफ्ट टॉयज निर्माण कला 35 छात्राओं को सिखाई जा रही है । सॉफ्ट टॉयज में टेडी बियर , खरगोश ,भालू,हाथी आदि बनाना बताया जा रहा है। 13 दिन की इस ट्रेनिंग में श्रीमती सुषमा त्रिपाठी जबलपुर ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट्रल बैंक से सहायता प्राप्त) द्वारा छात्राओं को सॉफ्ट टॉयज की कटिंग, सिलाई आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । कक्षाएं प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 5 बजे की होती है। ट्रेनिंग के पश्चात छात्राओं का टेस्ट लिया जाएगा एवं उत्तीर्ण होने पर उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे । प्राचार्य प्रो. एम.के. श्रीवास्तव की पहल पर उपरोक्त कार्यक्रम ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जिला पंचायत जबलपुर के द्वारा पहली बार किसी महाविद्यालय में आयोजित किया जा रहे हैं । कार्यक्रम अधिकारी श्री रुपेश अग्रवाल जी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का महाविद्यालय हृदय से धन्यवाद करता है । महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के देखरेख में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहें हैं।