गाडरवारा, देशबन्धु. सांईखेडा में धूनी वाले मंदिर के पास दो मोटरसायकलों की आपस में भिड़ंत होने से दो युवकों की मौत हो गई है.
बनवारी गांव निवासी महेश चौधरी उम्र 30 वर्ष तथा अपने साथी करन चौधरी उम्र 20 वर्ष के साथ विगत शाम को मोटरसायकल से जा रहा था, तभी उनकी मोटरसायकल सामने से आ रहे.
मोटरसायकल सवार बम्होरी खुर्द गांव निवासी लखन चौधरी उम्र 28 साल एवं सन्नू चौधरी उम्र 35 साल से टकरा गई. हादसे में महेश चौधरी और लखन चौधरी की मौत हो गई. घायल करन और सन्नू को गाड़रवारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज सुबह दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया.