गांधीग्राम, देशबन्धु. बस स्टैंड गांधीग्राम में स्थित एसबीआई का एटीएम तक पहुंचना लोगों के लिए बहुत ही जोखिम पूर्ण साबित हो रहा है. एटीएम के सामने तीन फीट चौड़ी और गहरी नाली खुदी पड़ी हुई है. गांधीग्राम प्रारंभ से अंत तक गाँव के अन्दर से जाने पुरानी एनएच 7 सड़क चौड़ीकरण होकर निर्माण कार्य चल रहा है, इससे पूर्व अतिक्रमण की जद में आने वाले मकान, दुकान, होटल आदि के हिस्सों को अलग किया गया है.
इसी अतिक्रमण की जद में आने वाले एटीएम स्थल के कुछ हिस्से को गिराया गया है, जिसमें इस स्थल के पिलर भी अलग किए गए, पिलर गिराने के बाद उसे जिस रूम में एटीएम मशीन लगी हुई है उसी के ठीक सामने रख दिया गया है इस पिलर से लोहे की छड़ें भी चाकू की तरह फैली हुई हैं.
अब लोगों को तो परिस्थितियों के चलते एटीएम तक पहुंचने वाला दुर्गा मां दुष्कर कार्य लग रहा है एटीएम उपभोक्ताओं का कहना है कि एटीएम तक पहुंचने से उन्हें चोटग्रस्त होने या नाली में गिरने की डर और आशंका सता रही है.
दूसरी समस्या यह है कि उपभोक्ताओं का कहना है कि उक्त एटीएम में कैश भी लगभग एक माह से नहीं है,बुधवार को एटीएम में राशि डालने के लिए यहां कुछ कर्मचारी आए तो उनसे पूछा गया कि एटीएम में इतने लंबे समय से राशि क्यों नहीं तो उन्होंने बताया कि पहले दूसरी कंपनी कैश डालती थी अब आज से दूसरी कंपनी कैश डालेगी.
बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि एटीएम तक पहुंच मार्ग को सुविधाजनक बनाया जावे जिससे उपभोक्ता राशि का आहरण कर सके.