गांधीग्राम, देशबन्धु. मप राज्य कर्मचारी संघ जिला संयोजक अटल उपाध्याय ने आरोप लगाया है कि पेंशन कार्यालय में भारी लूट खसोट मची हुई है, पेंशन केस कराने रिटायर कर्मचारियों को दर दर भटकाया जा रहा है. कुछ अधिकारी मनमानी के कारण सेवा निवृत कर्मी को दर दर भटका रहे हैं.
संघ के जिला सह संयोजक देवेंद्र पचौरी, आलोक अग्निहोत्री ने पेंशन कार्यलय के इस कार्य को शासन की छवि खराब करने वाली कार्यवाही बताया है, जारी प्रेस नोट में बताया है कि कुछ अधिकारियों के कर्मचारी विरोधी इस कार्य पर तत्काल रोक लगना चाहिए. आपत्ति कंप्यूटर में दर्ज नहीं की जा रही, आपको अधिक भुगतान हो गया या गलत फिक्सेसन हुआ है.
समयमान वेतन गलत लगाया गया है, जन्म तिथि, नियुक्ति तिथि में धुंधला दिखाई दे रहा है, बिना प्रमाण के आपत्ति लगाई जा रही है, आपत्ति कंप्यूटर में नहीं दिखाई देती है. नियमों को ना मानने वाले पेंशन कार्यलय के अधिकारी बे खोप होकर परेशान कर रहे है ,पेंशन कार्यालय के अधिकारियों को अनेकों बार परेशान कर्मचारी जानकारी दे चुके है लेकिन सुधार नहीं हो रहा है.
शिक्षा विभाग,स्वस्थ विभाग के कुछ कर्मचारी कई महीनों से भटकने मजबूर है, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन, वन, राजस्व, आईटीआई, महिला वाल विकास के सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक, स्वास्थ कर्मचारी, एकाउंटेंट, कार्यभारित स्थापना के वाहन चालक, ट्रेसर, मान चित्रकार, चौकीदार, समयपाल, लिपिक, चपरासी, उपयंत्री या खानसामा के पेंशन प्रकरणों का निराकरण बिना परेशान किए नहीं किया जा रहा है.
मप्र राज्य कर्मचारी संघ के जिला संयोजक अटल उपाध्याय, रजनीश पांडे, प्रशांत सोंधिया,अर्जन सोमवंसी, विनय नामदेव, के जी. पाठक, बृजेश मिश्रा, अजय दुबे, योगेन्द्र मिश्रा, सतीष उपाध्याय ने पेंशन प्रकरण निराकृत करने की मांग की है.