गांधीग्राम, देशबन्धु. वर्तमान समय में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से गांव के अन्दर से जाने वाली पुरानी एन एच 7 मार्ग गांधीग्राम प्रारम्भ से धमकी बम्होरी हाइवे चौराहे के डायवर्सन मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण मार्ग का सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है.
इसके लिए मार्ग निर्माण कार्य में कंपनी की ओर लगाए गए डंपरों, हाइवा द्वारा मिट्टी, मुरम की ढुलाई का कार्य किया जा रहा है, और सड़क निर्माण के लिए मिट्टी मुरम डाली जा रही है दिन-रात भारी संख्या में डंपर मिट्टी की ढुलाई का कार्य कर रहे हैं. ऐसे में दिन-रात गांव में मिट्टी से धूल उड़ रही है.
फसल पर धूल की परत
पुरानी एनएच-7 सड़क चौड़ीकरण कार्य होने से डाली जा रही मिट्टी से धूल, गर्द सड़क किनारे स्थित खेतों में लगी गेहूं चना मटर इत्यादि की फसल के पौधों पर मोटी परत के रुप में चढ़ी हुई है, इस संबंध में किसानों का कहना है कि पौधों पर धूल की परत चढ़ी रहने से पौधों का विकास रुक जाता है वही गेहूं की बालियों में पक रहा अनाज देरी से पकने , पुष्ट होने की आशंका व्यक्त की जा रही है वहां किसान फसलों को धूल हटाने के लिए पानी की फुहारे फसलों पर सप्ताह में एक बार चला रहे हैं.
वायु प्रदूषण बढ़ा
हाईवे चौराहे से बंजारी माता के मंदिर के आगे तक और कूड़ा कंजई तिराहे से शास उमावि विद्यालय गांधीग्राम तक पानी का छिड़काव नहीं किए जाने से सड़क किनारे रहने वाले वाशिंदों को धूल युक्त हवा ग्रहण करनी पड़ रही है की घर, मकान ,आंगन, बिस्तर, खाद्य पदार्थों साथ ही रात में सो रहे लोगों की नाक, कान,आंखों में धूल की तरह जम जाती है.
लोगों का कहना है कि शासन प्रशासन नियमित रूप से सड़क निर्माण होने तक पानी की दोपहर ,शाम और रात्रि के समय सिंचाई करावे.वहीं ग्रामीणों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है और वातावरण दूषित हो रहा है. कंपनी के अधिकारियों को उपरोक्त संबंध में ध्यानाकर्षित कराते हुए कहा है किरास्तों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव करवाना शुरू कर देना चाहिए जिससे लोगों को राहत मिल सके.