गांधीग्राम, देशबन्धु. ग्राम डूड़ी में मातारानी के दर्शन से ही तमाम कष्टों से घिरे भक्त जब माता सिंह वाहिनी के दर्शन करते हैं तो उनकी तकलीफ का नाश हो जाता है. गांधीग्राम से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम डूंडी में माता सिंहवाहिनी का मंदिर एक बड़े परिसर में भव्य मंदिर स्थापित हैं.
मंदिर की स्थापना लगभग 100 वर्ष पूर्व ग्राम के बहादुर मिश्रा के परिवार ने कराई थी.माता के इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि माता रानी खाना पकाने के स्थान चूल्हे से प्रकट हुई थी.यहां पर सच्चे मन से आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की हर मनोकामना की पूर्ति होती है. इस कारण से यहां पर हमेशा श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही है.
नवरात्र में यहां पर दर्शनार्थियों में खासा इजाफा होता था लोग दूर दूर से मन्नत लेकर माँ के दरबार में आते हैं समिति के लोग व भक्तजन पूजा अर्चना कर रहे हैं. पौराणिक मनीष त्रिपाठी व वासुदेव मिश्रा द्वारा मातारानी से नित्यप्रति आरती पूजन में भक्तगण उपस्थित हो रहे हैं. समिति में मुख्य रूप से पंडा कोमल कुशवाहा, भोला मिश्रा, वासुदेव मिश्रा, गोविन्द, अंजनी, राजेंद्र, धर्मेंद्र, संदीप संतोष, सुभाष, विवेक पंडा, शिवराज सिंह, अवधेश उपाध्याय, पारुल मिश्रा, माधव मिश्रा सहयोग कर रहे हैं.