सतना, देशबन्धु। करंट दौड़ते विद्याुत तार को चोरी करने वाले एक गिरोह का खुलासा धारकुंडी थाना पुलिस ने किया है। यह गिरोह सतना, मैहर और रीवा जिला में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। सरगना समेत गिरोह के दो सदस्य पकड़े गए हैं, जिनके कब्जे से चोरी का तार और घटना में उपयोग किया जाने वाला वाहन जब्त किया गया है। थाना प्रभारी धारकुंडी शैलेन्द्र पटेल ने अपनी टीम की मदद से यह कार्रवाही की है।
जीएसटी कलेक्शन जून में 6.2 प्रतिशत बढ़कर 1.85 लाख करोड़ रुपए रहा
लाइनमैन ने लिखाई थी रिपोर्ट
पुलिस के अनुसार, तार चोरी की घटना के बाद 10 जून को विद्युत वितरण केन्द्र बैरहना मुख्यालय प्रतापपुर के लाइनमैन शेर बहादुर सिंह निवासी रेउहान थाना सभापुर की रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस एवं भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 136 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। भौतिक साक्ष्य एवं तकनीकी टीम के सहयोग से आरोपियों में रामजी उर्फ लालू कोटवार निवासी नीगा थाना गोविन्दगढ़ जिला रीवा एवं नारेन्द्र उर्फ मोनू साकेत पिता स्व. छोटेलाल साकेत निवासी बोदाबाग रीवा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
शातिर बदमाश है आरोपी रामजी
पुलिस का कहना है कि आरोपी रामजी उर्फ लालू कोटवार शातिर अपराधी है, जो पूर्व में रीवा जिले में विद्युत विभाग में प्राईवेट ठेकेदार के साथ विद्युत पोल में एलटी/11 केव्ही लाईन खिंचवाने का काम करता था, जिस कारण रामजी को विद्युत के संबंध में पूरी जानकारी थी। वह पिछले कई वर्षों से बिजली के खम्भों से तार अपने साथियों के साथ चोरी कर रहा था। इसके विश्रद्ध रीवा जिले के कई थानों में अपराध पंजीबद्ध हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ रीवा के बैकुंठपुर, सिरमौर क्षेत्रों में एवं मैहर जिले के मैहर, अमरपाटन एवं सतना के बिरसिंहपुर, जैतवारा, रैगांव, सिंहपुर में घटना कर चुका है।
यह हैं दोनों आरोपी
पुलिस ने आरोपी रामजी उर्फ लालू कोटवार पिता रामभरोसा कोटवार समेत उसके एक साथी नारेन्द्र उर्फ मोनू साकेत पिता स्व. छोटेलाल साकेत निवासी बोदाबाग रीवा को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चार बंडल तार और एमपी 17 जी 2127 नंबर की गाड़ी जब्त की है। इस कार्रवाही में एसआई शैलेन्द्र पटेल, एएसआई राकेश अहिरवार, प्रधान आरक्षक मुकेश सिंह बघेल, अखिलेश्वर सिंह, अजय साकेत, आरक्षक ब्रजेश पटेल, विकाश राजपूत, संदीप पांडेय, सायबर सेल से एसआई अजीत सिंह, एएसआई दीपेश कुमार की अहम भूमिका रही।