जबलपुर,देशबन्धु. यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिए कैला देवी मेला के अवसर पर आगरा-गंगापुर सिटी-आगरा के मध्य मेला स्पेशल ट्रेन रेल प्रसाशन द्वारा चलाया जा रहा है। गाड़ी संख्या 01961/ 01962 आगरा-गंगापुर सिटी-आगरा चैत्र मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 29 मार्च से 12 अप्रैल,2025 तक दोनों दिशाओं में कुल 15-15 ट्रिप चलेगी। यह गाड़ी में कुल 12 कोच होंगें।
गाड़ी संख्या 01961 आगरा कैंट-गंगापुर सिटी मेला स्पेशल आगरा कैंट से शाम 16.45 बजे प्रस्थान कर मध्यवर्ती स्टेशनों पर रूकते हुए रात 21.15 बजे गंगापुर सिटी पहुँचेगी । इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01962 गंगापुर सिटी-आगरा कैंट रात 22.05 बजे गंगापुर सिटी से प्रस्थान कर मध्यवर्ती स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन सुबह 03.30 बजे आगरा कैंट पहुँचेगी ।
गाड़ी के हाल्ट- यह गाड़ी दोनों दिशाओं में आगरा कैंट से गंगापुर सिटी के मध्य पथौली, मिढ़ाकुर, किरावली, सिगारपुर हाल्ट, फतेहपुर सीकरी, औलेडा हाल्ट, रूपबास, धनखेडी हाल्ट, बंसी पहाडपुर, नाग्लातुला हाल्ट, बद बरेठा, बिमरबाद हाल्ट, बयाना, डुमरिया, फतेहसिंहपुरा, हिंडौन सिटी, श्री महावीर जी, पिलोदा, छोटी उदई स्टेशनों पर रुकेगी।
रेल यात्रियों से अनुरोध है कि मेला स्पेशल ट्रेन की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद 139 एवं एनटीईएस ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।