नई दिल्ली. देश के करोड़ों लोगों को बड़ी राहत मिली है. देश के आम लोगों को गैस सिलेंडर की कीमतों पर राहत दी गई है. आईओसीएल के आंकड़ों के अनुसार गैस सिलेंडर के दाम में लगातार दूसरे महीने कटौती की गई है. कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है.
अगर बीते दो महीने की कटौती को जोड़ दिया जाए तो कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 20 रुपए से ज्यादा कम हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर घरेलू गैस सिलेंडार के दाम में मार्च 2024 से कोई बदलाव नहीं हुआ है.
देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 7 रुपए की कटौती हुई है और दाम 1,797 रुपए हो गए हैं. कोलकाता में सबसे कम 4 रुपए की कटौती हुई है और दाम 1907 रुपए हो गए हैं. जबकि मुंबई और चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 6.5 रुपए की कटौती की गई है. जिसके बाद दोनों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें क्रमश: 1749.50 रुपए और 1959.50 रुपए हो गई हैं.
अगर बीते दो महीनों की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 21.5 रुपए सस्ता हुआ है. जबकि कोलकाता में 20 रुपए और चेन्नई में 21 रुपए की गिरावट देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार 11वें महीने कोई बदलाव नहीं हुआ है. मार्च 2024 में में आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव हुआ था.