शहडोल, देशबन्धु. प्यार का इजहार किया और शादी का झांसा दिया। फिर बड़े बड़े सपने दिखाकर एक 23 साल की युवती से दुराचार कर जब हवस की भूख मिट गई तो शादी से इनकार कर दिया। यह मामला जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र का है। रिश्तेदार युवक के खिलाफ युवती ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस दुराचार करने वाले आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के गांव में रहने वालीं 23 वर्षीय एक युवती से उसके दूर के रिश्तेदार सूरज से पहले फोन पर बातचीत हुई और फिर प्यार का इजहार किया। दोनों की लव स्टोरी जल्द ही जिस्मानी संबंध में तब्दील हो गई। सूरज युवती को प्यार का वास्ता और जल्द शादी के सपने दिखाकर युवती से जबरन कभी जंगल तो कभी खेत में दुराचार की वारदात को अंजाम दिया। जब मन भर गया तो युवती से दूरी बना लिया। युवती को समझ आ गया कि उसके साथ गलत हुआ है। आहत युवती ने मामले की जानकारी परिजनों को और फिर महिला थाने में दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT