कटनी, देशबन्धु. कटनी से बीना की तरफ जा रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे अचानक पटरी से नीचे उतरने के कारण हाहाकार मच गया. इस घटना के चलते जबलपुर, कटनी सतना रेलमार्ग पर यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया.
जानकारी के मुताबिक कटनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन से एक मालगाड़ी बीना की ओर जा रही थी, लेकिन जबलपुर आउटर ब्रिज के पहले मालगाड़ी के डिब्बे तीन पटरी से उतर गए. रेल दुर्घटना की वजह से कटनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आने वाली ट्रेनों को आउटर पर रोका जा रहा है.
इस संबंध में न्यू कटनी जंक्शन के एरिया मैनेजर रोहित सिंह ने बताया कि कटनी से एक सीमेंट लोड मालगाड़ी दोपहर तीन बजे के लगभग आउटर पर दुर्घटना ग्रस्त हो गई है. इस घटना में मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. मौके पर पहुंची टीम के द्वारा सुधार कार्य शुरू करवा दिया गया है. जल्दी ही रेल यातायात सामान्य हो जाएगा. साथ ही हादसे के कारणों की जांच करवाई जा रही है.
अलग किए 11 डिब्बे- रेल अधिकारियों ने पटरी से उतरे डिब्बों को पटरी पर लाने के साथ साथ मालगाड़ी के 11 डिब्बों को अलग करते हुये मुड़वारा ले जाया गया. बताया जाता है कि दुर्घटना की वजह से मेन स्टेशन से मुड़वारा आने वाला ट्रैक प्रभावित हुआ है.