गोटेगांव,देशबन्धु. विगत दिवस दिनांक 20/03/2025 में वीरांगना रानी अवंती बाई के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में मणिनागेन्द्र सिंह फाउण्डेशन एवं लोक अधिकार केन्द्र आजीविका मिशन गोटेगांव के द्वारा महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण सत्र 2025 का शुभारंभ नेताजी सुषाभचंद बोस स्टेडियम ग्रांउड में माननीय पूर्व राज्य मंत्री श्री जालम सिंह पटैल जी के द्वारा किया गया। जिसमें आजीविका मिशन के द्वारा संचालित लोक अधिकार केंद्र का उददेश्य युवा लडिकियों को विपरीत परस्थियों में खुद की रक्षा करने के लिये आवश्यक कौशल को विकसित करना है साथ ही उनमें आत्म विश्वास और सशक्तिकरण को बढावा देना है। इस कार्यक्रम में आजीविका मिशन के विकास खंड प्रबंधक अजीत सिंह कुशवाहा, रंजीत सिंह पटैल, धर्मेन्द्र जाट, श्यामनारायण पनिका, सुशील मिश्रा, प्रकाश श्रीवास्तव एवं समता समन्वयक श्रीमति रेनू कुर्मी, श्रीमति तुलसी मिश्रा, श्रीमति सोनम यादव, श्रीमति शिखा कुशवाहा, श्रीमति जीजी बाई, श्रीमति प्रियंका मेहरा, श्रीमति रजनी पटैल, श्रीमति कल्पना साहू, श्रीमति प्रियंका चडार, श्रीमति लक्ष्मी, श्रीमति नीतू, श्रीमति यशौदा श्रीमति लक्ष्मी, श्रीमति प्रीति सहित समस्त स्टाप की उपस्थिती रही।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT