मेहसाणा. गुजरात के मेहसाणा जिले में शनिवार तड़के एक उर्वरक फैक्ट्री में भीषण आग की चपेट में आ गई. यह दर्दनाक हादसा पनोली GIDC स्थित एक केमिकल कंपनी में सुबह करीब 3 बजे हुआ. आग इतनी तेज़ थी कि लपटें कई किलोमीटर दूर से देखी जा सकती थीं, और आसमान में घना काला धुआं छा गया.
रात की शिफ्ट में काम कर रहे थे मजदूर
मेहसाणा ग्रामीण पुलिस के अनुसार, आग लगने के वक्त फैक्ट्री में 6 मजदूर काम कर रहे थे. हादसे में 2 मजदूरों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
15 दमकल गाड़ियों ने संभाला मोर्चा
आग की खबर मिलते ही दमकल विभाग की 15 से अधिक गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुंचीं. एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने में लगभग 1 घंटा लगा.
मृतकों की पहचान:
* मनीष (बिहार निवासी)
* फूलचंद (महाराष्ट्र निवासी)
जांच जारी, आग लगने का कारण अज्ञात
फैक्ट्री में लगी इस भीषण आग के वास्तविक कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.
कोलकाता में ‘The Bengal Files’ की स्पेशल स्क्रीनिंग
मौके से तस्वीरें:
* फैक्ट्री से उठता घना काला धुआं
* दमकल की गाड़ियाँ आग बुझाते हुए
* घटनास्थल पर पुलिस और बचाव दल की सक्रियता