गुजरात के पोरबंदर बंदरगाह में सोमवार को बड़ा हादसा टल गया, जब सुभाषनगर जेट्टी पर खड़ी एक मालवाहक नाव में अचानक भीषण आग लग गई. नाव में चावल और चीनी की बोरियां लदी हुई थीं, जिसके चलते आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया.
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. बताया जा रहा है कि यह नाव जामनगर स्थित एचआरएम एंड संस कंपनी की है और इसे सोमालिया के बोसासो बंदरगाह के लिए रवाना होना था.
नाव में ज्वलनशील सामान भरा होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बंदरगाह अधिकारियों ने बड़ा कदम उठाया और नाव को रस्सियों की मदद से खींचकर समुद्र के बीच ले जाया गया. इससे आग पर काबू पाने की प्रक्रिया को सुरक्षित बनाया जा सका और साथ ही जेट्टी और अन्य नावों को भी बड़े हादसे से बचा लिया गया.
फैंस ने कोहली के नाम से चिढ़ाया तो भड़के हारिस रऊफ, शर्मनाक हरकत पर मचा बवाल
फिलहाल दमकलकर्मी समुद्र के बीच आग बुझाने में जुटे हैं. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. घटना में हुए नुकसान का आकलन आग पर काबू पाने के बाद ही किया जाएगा.