पाटन, देशबन्धु। जिले के पाटन ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक स्कूल प्रेमटोला जिसका डायस कोड 23390514402 जो कि ग्राम कटरा बेलखेड़ा के विद्युत पावर हाउस के पास संचालित होता है। इस विद्यालय में कक्षा पहली से पांचवीं तक के लगभग 13 विद्यार्थी ही स्कूल में अध्यांतर हैं। इन बच्चों को पढ़ाने एक शिक्षक इस विद्यालय में पदस्थ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्कूल प्रेमटोला के शिक्षक उमेश तिवारी का घर और स्कूल की दूरी महज 300 मीटर है और शिक्षक राजनीति का भी शौक पाले हैं, जिसकी वजह से आए दिन नेताओं के साथ उठना बैठना और पार्टी के कार्यक्रम में नेताओं के साथ आना जाना लगा रहता है, जिस वजह से शिक्षक स्कूल पर ध्यान नहीं देते हैं। और गांव वाले भी स्कूल के संबंध में कुछ भी कहने सुनने से बचते हैं। इनकी मेहरबानियों के चलते स्कूल की संख्या दिनों दिन घटती जा रही है। वर्तमान में लगभग 13 विद्यार्थियों के नाम इस शाला रिकॉर्ड में दर्ज है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक चार मार्च से स्कूल से नदारद हंै। ग्रामीणों ने बताया कि कक्षा 5वीं का अंतिम पेपर चार मार्च को था, उसके बाद से स्कूल में ताला लटका है जो आज दिनांक तक नहीं खुला है। गैर जिम्मेदार शिक्षक के द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
जबकि जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना के आदेश अनुसार जिले के शहर एवं ग्रामीण इलाकों के स्कूल वर्तमान स्थिति को देखते हुए शाला साढ़े 7 बजे खोलना है और 12 बजे तक शाला को बंद करना है। विडंबना देखिए शिक्षक ने भीषण गर्मी को देखते हुए शासकीय प्राथमिक शाला में ताला जड़ दिया। स्कूल में अध्ययन करने वाले नौनिहाल जब भी गुरुजी के घर शाला कब खुलेगी पूछने जाते हंै तो गुरुजी के परिजन बच्चों को डाटकर भगा देते हैं। अब देखना होगा कुंभकरणीय निद्रा में सोए जिला शिक्षा अधिकारी की आंख इस मामले में कब तक खुलती है और लापरवाह शिक्षक पर क्या कार्यवाही होती है।
इनका कहना जब इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी बीईओ गौतम बर्वे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रेमटोला में एक शिक्षक उमेश तिवारी पदस्थ हैं। विद्यालय क्यों बंद हैं मंगलवार को जानकारी लेकर आपको बताता हूं। विभागीय मीटिंग के चलते में अभी जबलपुर आया हूं।
बीईओ गौतम बर्वे, खंड शिक्षा अधिकारी, पाटन