ग्वालियर. ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक बार फिर गैंगवार की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी. लाइन नंबर दो में दो गुटों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां अंधाधुंध फायरिंग हुई. इस गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए, जिनमें से एक, भोला सिकरवार की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक, पवन उर्फ कल्लू नाई, गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है.
क्या है मामला?
पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, इस घटना के पीछे इलाके का कुख्यात बदमाश बंटी भदौरिया और उसके दो साथियों का हाथ बताया जा रहा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कृष्ण लाल चंदानी ने बताया कि आरोपियों ने शराब के अवैध धंधे को लेकर चल रहे पुराने विवाद के चलते भोला और कल्लू पर फायरिंग की.
पाकिस्तान: कराची की मलिर जेल से 216 कैदी भूकंप के बाद फरार
गोलीबारी में भोला को पेट में गोली लगी थी, जबकि कल्लू के दाहिने पैर में गोली लगी. गंभीर अवस्था में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां भोला ने दम तोड़ दिया. कल्लू की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.
परिजनों के गंभीर आरोप
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि आरोपी बंटी भदौरिया को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते वह लगातार अपराध कर रहा है और खुलेआम घूम रहा है. परिजनों ने निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है.
इलाके में तनाव, पुलिस सतर्क
इस घटना के बाद हजीरा क्षेत्र की लाइन नंबर एक और दो में तनाव का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों में दहशत है और वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं.
बंटी भदौरिया पर पहले से हैं मामले दर्ज
पुलिस ने बताया कि बंटी भदौरिया और उसके साथियों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. हजीरा थाने में उनके खिलाफ हत्या, लूट, अवैध हथियार रखने और धमकी देने जैसे कई गंभीर आरोप लगे हुए हैं. मृतक भोला सिकरवार पर भी आपराधिक पृष्ठभूमि रही है.
पुलिस कर रही है छापेमारी
एएसपी कृष्ण लाल चंदानी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है और विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की गहराई से जांच की जाएगी.