कटनी, देशबन्धु. गुरुवार की सुबह से ही उमरियापान क्षेत्र में मौसम का मिजाज़ कुछ ठीक नहीं रहा। दिनभर बादलों में लुका छिपी का खेल जारी रहा। इस बीच शाम को हल्की बूंदाबादी के बाद करीब पौने 6 बजे पूरे उमरियापान में बेर के आकार के ओले गिरे। करीब 4 मिनिट तक लगातार ओले गिरते रहे। इस दौरान उमरियापान की सड़कों में ओले बिछे दिखाई दिए। इसके बाद कुछ समय तक बारिश थमने के बाद तेज गड़गड़ाहट के बीच रात साढे 7 बजे से फिर रुक-रुक कर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। इस बीच साढे 8 बजे बारिश के साथ फिर ओले गिरे।
खबर लिखे जाने तक समूचे उमरियापान क्षेत्र में बारिश का दौर जारी रहा। ओले गिरने से फसलों में भारी नुकसान होने की आशंका किसान व्यक्त कर रहे है। हालांकि मौके पर सर्वे के बाद ही स्थिती स्पष्ट होगी। अचानक हुई बारिश से आम जनजीवन को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
इनका कहना है
उमरियापान क्षेत्र में ओलावृष्टि की जानकारी प्राप्त हुई है। एसडीएम ढीमरखेडा को राजस्व अमले के साथ खेतों का मौका मुआयना कर नुकसान का आंकलन करने कहा गया है।
– धीरेंद्र बहादुर सिंह,
विधायक बड़वारा