सिवनी,देशबन्धु. सेंट्रल इंडिया खादिम उल हुज्जाज कमेटी सिवनी कि जानिब से एक रोज़ा हज तरबियत केम्प तारीख 6 अप्रैल 2025 दिन इतवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रांयल लांन बड़ी ज्यारत के पास जबलपुर रोड सिवनी में रखा गया है भारतीय हज समिति मुम्बई के निर्देशानुसार हर एक आज़मीने हज को हज यात्रा पर जाने से पहले तीन हज तरबियत केम्प लगाना लाज़िम है
सेंट्रल इंडिया खादिम उल हुज्जाज कमेटी सिवनी के अध्यक्ष ने बताया कि यह कमेटी द्वारा आयोजित इस वर्ष का दूसरा हज तरबियत केम्प है.
इस हज तरबियत केम्प में सिवनी ज़िला के अलावा पड़ोसी ज़िला जबलपुर नरसिंहपुर मंडला और बालाघाट जिले के भी आज़मीने हज को प्रशिक्षित किया जायेगा सेंट्रल इंडिया खादिम उल हुज्जाज कमेटी नागपुर और सेंट्रल तंजीम कमेटी
मोहम्मद अली सराय नागपुर के मास्टर हज ट्रेनर्स एवं स्थानीय मास्टर हज ट्रेनर्स के ज़रिए आज़मीने हज को प्रशिक्षित किया जायेगा
सेंट्रल इंडिया खादिम उल हुज्जाज कमेटी सिवनी के उपाध्यक्ष हाजी अब्दुल मोईन एवं सचिव अलहाज मोहम्मद साबिर ख़ान ने संयुक्त रूप से तमाम आज़मीने हज से अपील कि है कि समय पर पहुंच कर हज प्रशिक्षण का फ़ायदा हासिल करें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT