तेल अवीव. इजरायल के साथ जारी संघर्ष के बीच, हमास ने एक संकेत दिया है जिसमें उन्होंने युद्ध समाप्त करने की इच्छा जताई है. हमास के प्रवक्ता ने कहा, “बंद करो युद्ध, हम सारे बंधक छोड़ने के लिए तैयार हैं.
इजरायल के लगातार हमलों के कारण स्थिति बेहद गंभीर हो गई है, और इस बीच हमास के इस बयान ने उम्मीद की किरण जगाई है. इससे पहले, युद्ध में जान-माल का व्यापक नुकसान हुआ है, और हजारों लोग बेघर हो चुके हैं.
हमास नेता खलील अल-हाया ने टेलीविजन पर संबोधित करते हुए कहा, “हम अब अंतरिम नहीं, स्थायी समझौता चाहते हैं. गाजा में युद्ध नहीं चाहिए. हम सभी बंधकों को रिहा करने को तैयार हैं, बशर्ते इजरायल अपनी जेलों में बंद फिलिस्तीनी नागरिकों को छोड़े.” हाया ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए आंशिक समझौतों को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे गाजा में भूख और तबाही और बढ़ रही है.
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया था, जिसमें 1200 से अधिक नागरिक मारे गए थे और कई लोगों को अगवा कर लिया गया था. इसके बाद शुरू हुए युद्ध में अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. गाजा पट्टी लगभग पूरी तरह तबाह हो चुकी है और वहां के नागरिक अब शांति चाहते हैं. इजरायल लगातार कहता रहा है कि युद्ध का लक्ष्य हमास का पूरी तरह खात्मा करना है और इसे प्रशासनिक रूप से खत्म करना ही अंतिम लक्ष्य है.